सफलता की मिसाल बने थियो करिन

बीमारी ने बचपन में हाथ-पैर छीने
अब पेरू में 122 किलोमीटर स्वीमिंग करेंगे
पेरिस।
फ्रांस के पैरा स्वीमर थियो करिन पेरू में 122 किलोमीटर स्वीमिंग करने के लिए ओपन वाटर ट्रेनिंग कर रहे हैं। वे 8 डिग्री ठंडे पानी में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। 20 साल के थियो रियो पैरालम्पिक में फ्रांस के सबसे युवा खिलाड़ी थे। तब उनकी उम्र 16 साल थी। थियो जन्म से ही दिव्यांग नहीं थे।
जब वे छह साल के थे, तब उन्हें मेनिंगगोकोकल मेनिनजाइटिस बीमारी हो गई थी। इस बीमारी में ब्लड क्लॉटिंग के कारण व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। इस जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए डॉक्टरों को उनके हाथ कोहनी के पास से और पैर घुटने के पास से काटने पड़े थे।
थियो कहते हैं, ‘पहले मुझे स्वीमिंग से नफरत थी। जब भी हमारी स्कूल की ट्रिप जाती तो मैं नहीं जाता क्योंकि मुझे पानी से डर लगता था। लेकिन एक अन्य पैरा-एथलीट फिलिप क्रोइजोन की सलाह पर मैंने स्वीमिंग शुरू की। शुरुआत 50 मीटर से की। स्वीमिंग ने मेरी जिंदगी और सोच में बदलाव किया। साथ ही लोगों के मुझे लेकर नजरिए में भी। पहले लोग मुझे दया से देखते थे। लेकिन अब वे मेरा हौसला देखकर प्रेरणा लेते हैं।’

रिलेटेड पोस्ट्स