‘ओलंपिक के लिए भारतीय हॉकी टीम के पास अच्छा मौका’

बेंगलुरू। सीनियर डिफेंडर कोथाजीत सिंह का मानना है कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कोविड-19 के कारण ब्रेक के लिए बाध्य होने के बाद सही समय पर ट्रेनिंग शुरू की है और अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए मजबूत स्थिति में होगी। 
पुरुष और महिला हॉकी टीमों के लिए यहां भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्र में अगस्त में राष्ट्रीय शिविर बहाल हुआ था। दो सौ से अधिक मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले मणिपुर के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘पिच पर वापसी करना शानदार है। पिछले दो महीने में हमने काफी सुधार देखा है और ओलंपिक के लिए हम अच्छी लय में होंगे।'

रिलेटेड पोस्ट्स