लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगीः संचालक खेल पवन जैन

सम्भागीय एवं जिला खेल अधिकारियों को संचालक खेल के दिशा-निर्देश

खेलपथ प्रतिनिधि

भोपाल संचालक खेल और युवा कल्याण पवन कुमार जैन ने प्रदेश के सभी संभागीय एवं जिला खेल अधिकारियों की आनलाइन बैठक में उन्हें अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करने के निर्देश दिए। संचालक जैन ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री जैन ने विभागीय गतिविधियों की समीक्षा कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी भाग लिया।

बैठक के दौरान खेल अधोसंरचनाओं की समीक्षा के दौरान खेल संचालक पवन कुमार जैन ने कहा कि खेल संरचनाएं हमारी धरोहर हैं। खेल परिसर की स्वच्छता, मरम्मत और उसके बेहतर उपयोग के लिए अधिकारियों को गंभीरता के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खेल परिसरों को एक्सीलेंट सेंटर बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स साइंस और आधुनिक तकनीक से खेलों को जोड़कर खिलाड़ियों को मानसिक रूप से तैयार करने के उद्देश्य से अभिनव बिन्द्रा फाउंडेशन के माध्यम से खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को आनलाइन ट्रेनिंग दी जा रही है।

बैठक में श्री जैन ने सभी जिला खेल अधिकारियों को शिक्षा अधिकारियों के साथ टीमभावना और समन्वय बनाकर कार्य करने  के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम एवं ब्लाक स्तर पर खेल प्रतिभाओं की पहचान करना और प्रतिभाओं को आगे लाना जिला खेल अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों का उत्तरदायित्व है। प्रतिभाओं को तराशने का कार्य खेल विभाग द्वारा किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों और प्रशिक्षकों को दैनंदिनी लिखने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले के पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में प्रतिमाह बैठक आयोजित करें जिसमें खेल संघों के सक्रिय सदस्यों, शिक्षा, आदिम जाति विभाग सहित संबंधित अधिकारियों के साथ जिले की खेल गतिविधियों का प्लान तैयार करें। साथ ही क्षेत्र की खेल विधा के अनुरूप जिले में कम से कम दो खेल और संभाग में चार खेलों पर ध्यान केन्द्रित कर प्रतिभा चयन करें। उन्होंने बताया कि स्कूलों के प्राचार्य ही युवा समन्वयकों के सुपरवाइजर रहेंगे और जिला खेल अधिकारी से समन्वय बनाकर कार्य करेंगे।

बैठक में संयुक्त संचालक डा. विनोद प्रधान एवं बी.एस. यादव तथा शिक्षा विभाग के उप संचालक आलोक खरे ने भी अधिकारियों से चर्चा कर उनका मार्गदर्शन किया। बैठक में कर्मचारियों के वेतन, संविदा कर्मचारियों के ईपीएफ/एनपीएस कटौत्रा कर वेतन भुगतान पर चर्चा, हाकी, मलखम्ब, फुटबाल, तीरंदाजी एवं वाटर स्पोर्ट्स फीडर सेंटर, खेलो इंडिया के अधोसंरचना निर्माण संबंधी प्रस्ताव तथा स्कूल शिक्षा विभाग से संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

रिलेटेड पोस्ट्स