ब्राजील की जीत में नेमार की हैट्रिक

पेरू को 4-2 से हराया
नई दिल्ली।
नेमार (28वें, 83वें, 90+4वें मिनट) की हैट्रिक के दम पर ब्राजील ने 2022 विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबले में पेरू को 4-2 से पराजित किया। एक गोल रिचर्डसन (64वें मिनट) ने किया। नेमार के 103 मैचों में 64 अंतरराष्ट्रीय गोल हो गए हैं और वह ब्राजील की ओर से सर्वाधिक गोल दागने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 28 वर्षीय नेमार ने रोनाल्डो (62 गोल, 98 मैच) को पीछे छोड़ा। अब नेमार से आगे सिर्फ दिग्गज पेले (77 गोल, 92) ही हैं। पेरू की ओर से कैरिलो (6वें मिनट) और तापिया (59वें मिनट) ने एक गोल किया। 
अर्जेंटीना ने बोलिविया को 2-1 से हराया 
लियोनल मेसी की अर्जेंटीना ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बोलिविया को 2-1 से हराकर विश्व कप क्वालिफाइंग में अपना विजय अभियान जारी रखा है। अर्जेंटीना की यह लापॉल में 2005 के बाद पहली जीत है। अर्जेंटीना की ओर से लुटारो मार्टिनेज (45वें मिनट) और जोक्विन कोरिआ (79वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। बोलिविया के लिए एकमात्र गोल मार्सेलो मोरेनो ने 24वें मिनट में दागा। अन्य मैचों में कोलंबिया ने चिली से 2-2 से ड्रॉ खेला जबकि उरूग्वे को इक्वाडोर के हाथों 2-4 से हार मिली। पराग्वे ने वेनेजुएला को 1-0 से हराया। 
यूक्रेन ने पहली बार स्पेन को हराया  
कीव। स्थानापन्न खिलाड़ी विक्टर साइगनकोव (76वें मिनट) के गोल की बदौलत यूक्रेन ने नेशंस लीग फुटबॉल स्पेन को 1-0 से हराया। यह यूक्रेन की स्पेन पर पहली जीत है। वहीं स्पेन की पिछले दो साल में पहली हार है। स्पेन के अब चार मैचों में सात अंक है। वह जर्मनी और यूक्रेन से एक अंक आगे है। उधर, कोलोन में जर्मनी ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करके स्विट्जरलैंड को 3-3 से बराबरी पर रोका। 

रिलेटेड पोस्ट्स