सांसदों की समिति लेगी ओलम्पिक तैयारियों का जायजा

31 सांसदों की समिति में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल
खिलाड़ियों के ट्रेनिंग स्थलों का दौरा करेगी समिति
खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली।
टोक्यो ओलम्पिक की तैयारियों पर इस बार लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर संसद की ओर से नजर रखी जाएगी। संसद की मानव संसाधन विकास की स्थायी समिति भारतीय दल के ओलम्पिक की तैयारियों का जायजा लेने जा रही है। तैयारियां किस तरह की रहीं, इनमें क्या खामी रही और क्या किए जाने की जरूरत है, किस तरह की सुविधाएं और होनी चाहिए? इन सारी बातों का जवाब स्थायी समिति संसद के समक्ष रखेगी। राज्यसभा सांसद विनय सहस्रबुद्धे की अगुवाई वाली 31 सदस्यीय समिति जल्द ही खिलाड़ियों के ट्रेनिंग स्थलों का दौरा करेगी और उनसे बात भी करेगी। 
स्थायी समित में ज्योतिरादित्य सिंधिया, मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय दल के चेफ डि मिशन रहे सांसद भुवनेश्वर कालिता जैसे लोग शामिल हैं। ऐसे उदाहरण कम ही देखने को मिले हैं जब संसद की स्थायी समिति खुद ओलम्पिक की तैयारियों का जायजा लेने जा रही है। हालांकि तैयारियों का जायजा लेने का दौर अब तक शुरू हो जाना था, लेकिन कोरोना के चलते इसे टाल दिया गया था, लेकिन अब समिति इस पर काम शुरू करने जा रही है। इस वक्त दिल्ली, पटियाला, सोनीपत, बेंगलूरू में खिलाड़ी ओलम्पिक की तैयारियां कर रहे हैं। इन्हीं में से किसी एक सेंटर में समिति दौरा करेगी।
राज्य सभा सचिवालय की ओर से खेल मंत्रालय से तैयारियों के संबंध में जवाब मांगना भी शुरू कर दिए गए हैं। सचिवालय ने मंत्रालय से पूछा कि उनकी ओर से ओलम्पिक की तैयारियों के संबंध में अब तक क्या कदम उठाए गए हैं? यही नहीं उनकी ओर से ओलम्पिक की तैयारियों में जुटे खिलाड़ियों की सूची और उन्हें कोचिंग देने वाले सपोर्ट स्टाफ की भी सूची मांगी गई है। मंत्रालय से यह भी पूछा गया है कि पांच ऐसे खेलों के नाम बताएं जिनसे ओलम्पिक में सबसे अच्छे प्रदर्शन और पदक की संभावनाएं हैं। यही नहीं इस संबंध में खेल संघों से पदक की संभावनाओं के बारे में पूरा ब्योरा भी मांगा गया है।

रिलेटेड पोस्ट्स