टी20 एक ओवर में 2 बाउंसर की अनुमति दे सकते हैं : गावस्कर

नयी दिल्ली। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि टी20 क्रिकेट अच्छी स्थिति में है और इसमें बदलाव की जरूरत नहीं है लेकिन एक ओवर में 2 बाउंसर की अनुमति दी जा सकती है। क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में बल्लेबाजों का दबदबा रहा है और सपाट पिचों पर गेंदबाजों के पास करने के लिये ज्यादा कुछ नहीं होता।

यह पूछने पर कि क्या गेंदबाजों पर से दबाव कम करने के लिये नियमों में बदलाव लाजमी है, गावस्कर ने कहा, ‘टी20 क्रिकेट बहुत अच्छी स्थिति में है और बदलाव की जरूरत नहीं है। यह बल्लेबाजों के अनुरूप है लिहाजा तेज गेंदबाजों को हर ओवर में 2 बाउंसर डालने की अनुमति दी जा सकती है और बाउंड्री थोड़ी बड़ी होनी चाहिये।’ उन्होंने कहा, ‘पहले तीन ओवर में विकेट लेने वाले गेंदबाज को एक अतिरिक्त ओवर दिया जा सकता है।’

रिलेटेड पोस्ट्स