अमेरिकी गेंदबाज अली खान चोट के कारण बाहर

दुबई। कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के तेज गेंदबाज और आईपीएल से जुड़ने वाले पहले अमेरिकी क्रिकेटर अली खान चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं। आईपीएल ने मीडिया को जारी बयान में उनकी चोट की पुष्टि की। लेकिन इस बारे में विस्तार से नहीं बताया। 

दो बार के विजेता केकेआर ने टूर्नामेंट से पहले इंगलैंड के चोटिल तेज गेंदबाज हैरी गुर्ने के स्थान पर खान को अपनी टीम में रखा था। आईपीएल ने बयान में कहा, ‘‘खान किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़ने वाले पहले अमेरिकी क्रिकेटर थे। दुर्भाग्य से खान चोटिल हो गये और आईपीएल 2020 के बाकी सत्र में नहीं खेल पाएंगे।’ यह 29 वर्षीय खिलाड़ी कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खिताब जीतने वाले ट्रिनबागो नाइटराइडर्स का भी हिस्सा रहा। पाकिस्तान में जन्में इस अमेरिकी गेंदबाज ने टूर्नामेंट में आठ विकेट लिये थे।

रिलेटेड पोस्ट्स