देश में सात माह बाद आज से होगा खेलों का आगाज

आई लीग फुटबॉल के क्वालिफाइंग मुकाबलों से होगी खेलों की बहाली
कोलकाता।
मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब आई लीग के लिए एकमात्र स्थान हासिल करने के लिए बृहस्पतिवार से शुरू होने वाले क्वालीफाइंग फुटबॉल टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा। बिना दर्शकों के होने वाले इस टूर्नामेंट से देश में सात महीने से कोरोना से बंद खेल गतिविधियां भी बहाल होंगी। 
साल्टलेक स्टेडियम में भवानीपुर एफसी टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में एफसी बेंगलुरू यूनाइटेड के सामने होगा। इसके बाद कल्याणी स्टेडियम में मोहम्मडन स्पोर्टिंग और दिल्ली गढ़वाल एफसी के बीच मुकाबला होगा। टूर्नामेंट की विजेता टीम आई लीग के लिए क्वालीफाई करेगी, जिसके दिसंबर में शुरू होने की संभावना है। देश में अंतिम फुटबॉल मैच 14 मार्च को गोवा में इंडियन सुपर लीग फाइनल खेला गया था। एफसी केरला ने क्वालिफायर से हटने का फैसला किया जिससे यह पांच टीमों का टूर्नामेंट बन गया। प्रत्येक टीम राउंड रोबिन प्रारूप में एक बार एक दूसरे से भिड़ेगी। 19 अक्तूबर को फाइनल मैच के बाद शीर्ष टीम को आई लीग 2020-21 में प्रवेश मिलेगा।

रिलेटेड पोस्ट्स