कैच छोड़कर मैच नहीं जीते जाते : कोहली

दुबई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के हाथ आईपीएल में 59 रन से मिली हार के लिये खराब क्षेत्ररक्षण को दोषी ठहराते हुए कहा कि कैच छोड़ने से मैच नहीं जीते जा सकते। कोहली ने स्वीकार किया कि बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी के बाद उन्होंने दिल्ली के बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने का मौका दिया।

कोहली ने कहा, ‘चीजें हमारे पक्ष में नहीं रहीं। उनकी शुरुआत शानदार रही और फिर अगले आठ ओवर में हम वापसी करने में सफल रहे लेकिन अंतिम ओवरों में बाजी हमारे हाथ से निकल गई।’ कोहली को मलाल है कि उनकी टीम का क्षेत्ररक्षण भी अच्छा नहीं रहा। उन्होंने कहा, ‘हमें महत्वपूर्ण मौकों को भुनाने की जरूरत है। हमने मुश्किल कैच नहीं बल्कि बिलकुल आसान कैच टपकाए।

एक बार फिर हम योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में नाकाम रहे।’ आगामी मैचों में टीम में बदलाव की संभावना पर कोहली ने कहा, ‘क्रिस आज भी खेलने के काफी करीब था लेकिन टीम में जगह नहीं बना पाया। अगले मैच से पहले हमारे पास 4 दिन का समय है और उम्मीद है कि वह उस मैच के लिए तैयार रहेगा।’ वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अंक तालिका के शीर्ष पर जगह बनाने के बाद कहा कि उनकी टीम आगामी मैचों में भी इस तरह के प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहती है

रिलेटेड पोस्ट्स