देवदत्त पडीक्कल ने रचा इतिहास

चार मुकाबलों में तीन पचासे लगाए
नई दिल्ली।
इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा अंदाज में आठ विकेट से हरा दिया। टीम के लिए कप्तान विराट कोहली और युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने शानदार खेल दिखाते हुए फिफ्टी जड़ी। इस सीजन में पडीक्कल अपने बल्ले से रनों का अंबार लगा रहे हैं। उन्होंने अपने कप्तान के साथ मजबूत साझेदारी कर अपनी टीम को सीजन की तीसरी जीत दिलाई। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो आज से पहले आईपीएल इतिहास में कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया है।
उन्होंने इस मैच में ओपनिंग करते हुए 45 गेंदों पर 6 चौके व एक छक्के की मदद से 63 रन की पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट 140.00 का रहा। इस मैच में उन्होंने तीसरे विकेट के लिए कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए शानदार 99 रन की साझेदारी भी की। वहीं उन्होंने आईपीएल करियर की अब तक की सबसे बेस्ट पारी भी खेली। 20 साल के देवदत्त पडीक्कल पहली बार आईपीएल खेल रहे हैं और पहली बार ही आरसीबी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। अपने डेब्यू आईपीएल की सिर्फ चार पारियों में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से खूब प्रभावित किया है।
उनके अब तक के चार मैचों की बात करें तो उन्होंने पहले ही मैच में हैदराबाद के खिलाफ 56 रन, दूसरे मैच में वो नही चल पाए और पंजाब के खिलाफ एक रन तो वहीं तीसरे मैच में मुंबई के खिलाफ 54 रन और फिर राजस्थान के खिलाफ 63 रन की पारी खेली। पडीक्कल आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अपने शुरुआती चार मैचों में से तीन में अर्धशतक जड़े हैं। आपको बता दें कि पडीक्कल पिछले साल भी आरसीबी टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक मैच भी खेलने का मौका नहीं मिला था।

रिलेटेड पोस्ट्स