मुंबई इंडियन्स ने सनराइजर्स को 34 रन से हराया

शारजाह। क्विंटन डिकॉक की 67 रन की शानदार पारी के बाद कसी हुई गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियन्स ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से शिकस्त दी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे 5 विकेट पर 208 रन बनाने के बाद सनराइजर्स को सात विकेट पर 174 रन पर रोक दिया। 

मुंबई के अनुभवी गेंदबाजों ने आखिरी के पांच ओवरों में बेहद कसी हुई गेंदबाजी की जिसमें सनराइजर्स की टीम सिर्फ 35 रन जुटा सकी। इस जीत से मुंबई इंडियन्स बेहतर नेट रनरेट के कारण तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी। पांच मैचों में यह टीम की तीसरी जीत है। सनराइजर्स के लिए कप्तान डेविड वार्नर ने 44 गेंद में 60 रन की पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर जॉनी बेयरस्टॉ (15 गेंद में 25 रन) और मनीष पांडे (19 गेंद में 30 रन) की संक्षिप्त पारियों के अलावा किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला।

रिलेटेड पोस्ट्स