स्पॉट फिक्सिंग प्रतिबंध खत्म, अब मैं स्वतंत्र : श्रीसंत

नयी दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत पर कथित तौर पर स्पॉट फिक्सिंग के लिए लगा 7 साल का प्रतिबंध रविवार को खत्म हो गया। इस तेज गेंदबाज को शुरुआत में आजीवन प्रतिबंधित किया गया था लेकिन उन्होंने इस फैसले के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी।

37 साल के श्रीसंत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि प्रतिबंध खत्म होने पर उनका कम से कम घरेलू करियर को दोबारा शुरू करने का इरादा है। श्रीसंत ने प्रतिबंध समाप्त होने से पहले ट्वीट किया,‘मैं अब किसी भी तरह के आरोपों से पूरी तरह मुक्त हूं और अब उस खेल का प्रतिनिधित्व करूंगा जो मुझे सबसे अधिक पसंद है।’

रिलेटेड पोस्ट्स