मेस्सी के पिता ने कहा, उनका बेटा बार्सिलोना छोड़ने के लिए स्वतंत्र

मैड्रिड। स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के पिता और एजेंट जॉर्ज मेस्सी ने शुक्रवार को स्पेनिश लीग को पत्र लिखकर कहा कि उनका बेटा 700 मिलियन यूरो चुकाए बिना तुरंत बार्सिलोना छोड़ने के लिए स्वतंत्र है। इससे पहले लीग ने कहा था कि मेस्सी का करार जून 2021 तक है और वह जुर्माना भरे बिना नहीं जा सकते हैं।
जॉर्ज मेस्सी ने पत्र में कहा कि अनुबंध इसकी अनुमति देता है कि सत्र के आखिर में उनका बेटा क्लब छोड़ सकता है। मेस्सी ने चैम्पियंस लीग क्वॉर्टर फाइनल में बायर्न म्युनिख के हाथों 8-2 से शर्मनाक हार के बाद भी इसका जिक्र किया था। वहीं, दूसरी तरफ बार्सिलोना पूरी कोशिश में लगा है कि मेस्सी अपना मन बदल लें और क्लब छोड़कर नहीं जाएं। 
मेस्सी के पिता और स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेफ मारिया बाटरेमेन के बीच एक बैठक भी हुई, जिसमें मेसी के भविष्य को बिना किसी करार के खत्म करने को लेकर चर्चा हुई। यह बैठक बुधवार रात को हुई थी। मेस्सी के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह सिर्फ इतना जानते हैं कि उनके बेटे के लिए बार्सिलोना में रहना काफी मुश्किल है, जहां उन्होंने 20 साल गुजारे हैं। 
इससे पहले मेस्सी ने पिछले सप्ताह ही एफसी बार्सिलोना से कहा था कि वह क्लब छोड़ना चाहते हैं। लेकिन मेस्सी और बार्सिलोना के बीच अनुबंध की शर्तों को लेकर विवाद चल रहा है। वहीं, ला लिगा ने कहा था कि मेस्सी का अनुबंध अभी वैध है और उन्हें बार्सिलोना छोड़ने के लिए रिलीज नियम के अनुसार 83.3 करोड़ डॉलर का भुगतान करना होगा। ला लिगा ने कहा कि नियम के अनुसार ला लिगा स्पेन फुटबॉल महासंघ के साथ पंजीकृत किसी खिलाड़ी को अनुबंध तोड़ने की तब तक अनुमति नहीं दे सकता, जब तक रिलीज नियम में निर्धारित राशि का भुगतान नहीं कर दिया जाता।

रिलेटेड पोस्ट्स