स्टीव वॉ ने की भारतीय दिव्यांग क्रिकेटरों की आर्थिक मदद

भिण्ड के क्रिकेटर गोविन्द सिंह भदौरिया को मिली पांच हजार की आर्थिक सहायता

खेलपथ प्रतिनिधि

ग्वालियर। वैश्विक महामारी कोरोना ने खेलों की जहां रफ्तार रोक दी है वहीं खिलाड़ियों को भी आर्थिक संकट में डाल दिया है। भारतीय दिव्यांग क्रिकेटरों को आर्थिक परेशानी से बचाने के लिए बीसीसीआई ने बेशक कुछ न किया हो लेकिन आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर व कप्तान स्टीव वॉ और उनके मैनेजर हार्ले मेडकाफ ने कोविड-19 महामारी के दौरान भारत के करीब 100 शारीरिक रूप से विकलांग क्रिकेटरों को पांच-पांच हजार रुपये की वित्तीय सहायता मुहैया कराई है। पांच हजार की आर्थिक सहायता प्राप्त करने वालों में भिण्ड जिले के भादकुर निवासी राष्ट्रीय क्रिकेटर गोविन्द सिंह भदौरिया पुत्र हनुमान सिंह भदौरिया भी शामिल हैं।   

फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीसीसीएआई) के जनरल सेक्रेटरी रवि चौहान के मुताबिक आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ  के मैनेजर हार्ले मेडकाफ ने कोविड-19 महामारी के दौरान करीब 100 शारीरिक रूप से विकलांग क्रिकेटरों को वित्तीय मदद मुहैया कराई है। श्री चौहान के मुताबिक प्रत्येक क्रिकेटर को पांच-पांच हजार रुपये की राशि दी गई है। सचिव चौहान ने बताया कि इस मुश्किल समय में प्रत्येक खिलाड़ी को 5000 रुपये की राशि दी गई है। संघ इस जरूरत के समय में 400 दिव्यांग क्रिकेटरों की सहायता करना चाहता है। पीसीसीएआई ने एक बयान में कहा  कि हमारा लक्ष्य है कि 400 दिव्यांग क्रिकेटरों की मदद की जाए। पीसीसीएआई सचिव ने इसके लिए हार्ले मेडकाफ, आनंद चुक्का और प्रवीण नल्ला का दिल से आभार माना है।

सचिव चौहान के अनुसार मेडकाफ और चुक्का ने राशि जुटायी जबकि नल्ला ने एन-95 मास्क मुहैया कराये। पीसीसीएआई  ने इस मदद के लिए आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का सहयोग करने और इन खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करने के लिये आभार माना। चौहान ने कहा कि उन्होंने राज्य संघों से जरूरतमंद क्रिकेटरों की सूची देने को कहा था जिसके अनुसार यह राशि वितरित की गयी। स्टीव वॉ ने अपने करियर में 166 टेस्ट, 325 वनडे मैच खेले हैं। स्टीव वॉ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं। स्टीव वॉ की कप्तानी में 1999 का वर्ल्डकप ऑस्ट्रेलिया की टीम जीतने में सफल रही थी।

रिलेटेड पोस्ट्स