पाकिस्तान की टीम इंगलैंड से बेहतर : इंजमाम

नयी दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का मानना है कि पाक की मौजूदा टीम इंगलैंड से बेहतर है और वह अब भी शृंखला जीत सकती है। पाकिस्तान की टीम ओल्ड ट्रैफर्ड में पहले टेस्ट के अंतिम दिन मजबूत स्थिति में थी, लेकिन जो बटलर और क्रिस वोक्स की उम्दा पारियों के चलते उसे 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मुझे लगता है कि पाकिस्तान की टीम इंगलैंड से बेहतर है और हमें पहला टेस्ट जीतना चाहिए था। यह काफी निराशाजनक है लेकिन मेरा मानना है कि पाकिस्तान अब भी शृंखला जीत सकता है।’ पाकिस्तान ने पहली पारी में 107 रन की बढ़त हासिल की थी, लेकिन दूसरी पारी में टीम 169 रन पर ढेर हो गई थी, जिससे इंगलैंड को 277 रन का लक्ष्य मिला।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंगलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 117 रन हो गया था, लेकिन बटलर और वोक्स ने 139 रन की साझेदारी करके अपनी टीम को जीत दिला दी। इंजमाम ने कहा कि टीम प्रबंधन को खिलाड़ियों को प्रेरित करना चाहिए था, जो दूसरी पारी में बल्लेबाजी क्रम ध्वस्त होने के बाद निराश लग रहे थे। दूसरा टेस्ट साउथम्पटन में 13 अगस्त से खेला जाएगा।

रिलेटेड पोस्ट्स