मसूद, शादाब की शतकीय साझेदारी, पाक 8/300 पर पहुंचा

मैनचेस्टर। सलामी बल्लेबाज शान मसूद के शतक और शादाब खान के साथ शतकीय साझेदारी की मदद से पाकिस्तान ने इंगलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को वापसी करते हुए चाय काल तक 8 विकेट पर 312 रन बनाये। पहले सत्र में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स ने दबाव बनाते हुए एक एक विकेट लिया था, जबकि पाकिस्तान ने सिर्फ 48 रन जोड़े थे।

लंच ब्रेक के बाद मसूद और खान ने पहले 5 ओवर में 27 रन बनाये। इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी नयी गेंद ली लेकिन पाकिस्तानी जोड़ी ने रन तेजी से बनाए। दूसरे सत्र में पाकिस्तान ने 125 रन जोड़े। चाय के समय मसूद 121 रन बनाकर खेल रहे थे जो उनके कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। खान 45 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट लिये लेकिन शाहीन शाह अफरीदी ने उनकी हैट्रिक नहीं बनने दी।

रिलेटेड पोस्ट्स