जैसन होल्डर ने हार के लिए खराब बल्लेबाजी को ठहराया जिम्मेदार

मैनचेस्टर। वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने इंग्लैंड से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-2 से हारने पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि इसका मुख्य कारण टीम की खराब बल्लेबाजी रही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ अपने टीम सिलेक्शन पर भी उन्हें किसी तरह का कोई अफसोस नहीं है। क्रिस वोक्स (50 रन पर पांच विकेट) और स्टुअर्ट ब्रॉड (36 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर मेजबान इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन 269 रन के बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीतकर विजडन ट्रॉफी हासिल कर ली।
होल्डर ने तीसरे टेस्ट में करारी हार के बाद कहा, “निश्चित तौर पर पता नहीं कि साउथम्पटन के मैच के बाद क्या बदला, लेकिन हम जितना रन बनाना चाहते थे नहीं बना पाए। शुरुआत अच्छी थी, लेकिन आगे कुछ बेहतर नहीं हुआ। इसके विपरीत जब इंग्लैंड के बेन स्टोक्स अच्छे प्रदर्शन में आए तो उनके कुछ खिलाड़ी भी बेहतरीन खेले। हम पहला मैच जीत गए थे और दूसरे टेस्ट में हम सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में खेलना चाहते थे।”
उन्होंने कहा, “हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि कैलेंडर में आगे क्या होता है। अभी निश्चित नहीं है कि आगे क्या होने वाला है। हमारे बल्लेबाजों को रन बनाने की जरूरत है। गेंदबाजों ने अभी तक जिस तरह के प्रदर्शन किए हैं, उसके आधार पर उनसे और अच्छा करने के लिए नहीं कह सकते।” जैसन होल्डर ने सीरीज के दौरान जैविक सुरक्षा वातावरण में रहने को चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा, “ऐसे वातावरण में रहना चुनौतीपूर्ण रहा, इसका मानसिक असर पड़ा। एक ही कमरा, एक होटल। यह निश्चित तौर पर बहुत चुनौतीपूर्ण था।”
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण 117 दिन के लम्बे अंतराल के बाद इस सीरीज से इंटरनैशनल क्रिकेट की वापसी हुई। दर्शकों के बिना और कोरोना के कारण कुछ नए नियमों के साथ खेली गयी इस सीरीज में इंग्लैंड ने पहला टेस्ट हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए अगले दो टेस्ट जीतकर 20 साल पुराना इतिहास दोहरा दिया।

रिलेटेड पोस्ट्स