इंगलैंड ने जीता दूसरा टेस्ट, सीरीज बराबर

मैनचेस्टर। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बल पर इंगलैंड ने दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन वेस्टइंडीज को 113 रन से हरा दिया। दूसरा टेस्ट जीतने के साथ ही इंगलैंड ने शृंखला को 1-1 से बराबर कर दिया है। पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज ने जीता था। इंगलैंड ने पहली पारी 469 रन पर घोषित कर दी थी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम पहली पारी में 287 रन ही बना सकी। इंगलैंड ने दूसरी पारी 129 रन पर घोषित कर वेस्टइंडीज को 312 रन बनाने का लक्ष्य दिया। लेकिन जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 198 रन पर ऑलआउट होकर इंगलैंड से 113 रन से हार गई।
आखिरी दिन जर्मेन ब्लैकवुड 55 और ब्रुक्स ने 62 रन का योगदान दिया। इसके अलावा जेसन होल्डर ने 35 रन बनाये, जबकि अन्य सभी बल्लेबाज कोई कमाल नहीं दिखा सके। इंगलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच पर पकड़ बनाये रखी। मैच में स्टुटर्ड ब्राॅड ने 3, क्रिस वॉक्स, बेन स्टोक्स और डॉम बेस ने 2-2 विकेट लिये।
इससे पहले वेस्टइंडीज की पारी को संभाल रहे जर्मेन ब्लैकवुड ने स्टोक्स की गेंद पर खराब शॉट खेला और विकेट के पीछे जोस बटलर ने शानदार कैच लपक लिया। इसके साथ ही ब्लैकवुड और शामारा ब्रूक्स की 100 रन की साझेदारी भी टूट गई जिससे वेस्टइंडीज को ड्रा की उम्मीद बंधती दिख रही थी। स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहले सत्र के आखिरी आधे घंटे में जॉन कैंपबेल (चार) और शाइ होप (सात) को पेवेलियन भेजा। वहीं क्रिस वोक्स ने क्रेग ब्रेथवेट (12) को पगबाधा आउट किया। पहले मैच से बाहर रहने के बाद वापसी करने वाले ब्रॉड ने कैंपबेल को विकेट के पीछे बटलर के हाथों लपकवाया।

रिलेटेड पोस्ट्स