वेस्टइंडीज बल्लेबाजों ने इंगलैंड को हावी होने से रोका

मैनचेस्टर। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने इंगलैंड की विकेट हासिल करने की बेताबी के बीच क्रीज पर मजबूती से पांव जमाकर दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन चाय के विश्राम तक रविवार को यहां 4 विकेट पर 227 रन बनाये। इंगलैंड ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 469 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज डॉम सिबले ने 120 और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 176 रन बनाये थे।
वेस्टइंडीज अभी उससे 242 रन पीछे है। कैरेबियाई टीम को फालोआन बचाने के लिये 43 रन की जरूरत है। वेस्टइंडीज की तरफ से क्रेग ब्रैथवेट ने 75 रन बनाये जबकि चाय के विश्राम के समय शमर ब्रूक्स 60 और रोस्टन चेज 8 रन पर खेल रहे थे। इंगलैंड ने शुक्रवार को सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल को आउट करके वेस्टइंडीज को शुरुआती झटका दिया था, लेकिन शनिवार को बारिश के कारण पूरे दिन खेल नहीं हो पाया जिससे इंगलैंड की उम्मीदें भी धूमिल पड़ गयी। सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट ने एक छोर संभाले रखा और 75 रन का योगदान दिया।

रिलेटेड पोस्ट्स