भुवनेश्वर कुमार ने बताई अपनी पहली सैलरी

नई दिल्ली। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज सीरीज के साथ भले ही इंटरनेशलन क्रिकेट की वापसी हो गई हो, लेकिन भारत में अभी क्रिकेट अधर में लटका हुआ है। भारत वर्तमान में सबसे ज्यादा प्रभावित कोविड-19 देशों में तीसरे स्थान पर है, जहां हर गुजरते दिन के साथ मामले बढ़ रहे हैं। आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा चुका है। हालांकि, कुछ खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत तौर पर आउटडोर ट्रेनिंग शुरू कर दी है, लेकिन अधिकांश क्रिकेटर अब भी घरों में परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। इसी के साथ ये खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिये अपने फैन्स के साथ जुड़े हुए हैं। 
लॉकडाउन के दौरान क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। खिलाड़ी टि्वटर और इंस्टाग्राम के जरिये अपने फैन्स को जवाब भी दे रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी टि्वटर पर एक फैन का जवाब दिया। इस फैन ने भुवी से उनकी पहली सैलरी के बारे में पूछा था, जिसका जवाब उन्होंने दिया।
भुवनेश्वर कुमार ने शनिवार को टि्वटर पर एक सवाल-जवाब का सेशन रखा और फैन्स के मजेदार सवालों के जवाब दिए। इसी दौरान एक फैन ने उनसे पूछा, आपका पहला पे-चेक (सैलरी) क्या था? क्या आपको याद आपने उसके साथ क्या किया था? फैन के इस सवाल का जवाब देते हुए भुवी ने बताया कि उनका पहला पे-चेक 3000 रुपये था। उन्होंने कहा कि इस पैसे से उन्होंने शॉपिंग की थी और कुछ पैसे बचा भी लिए थे। 
बता दें कि भारत के लिए अबतक 21 टेस्ट, 114 वनडे और 43 टी-20 मैच खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार ने इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान मेरठ में क्रिकेट अकादमी खोलने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था, ''मैं मेरठ में एक अकादमी खोलना चाहता हूं, क्योंकि इसने मुझे बहुत कुछ दिया है। मैं बस इसे वहां के लोगों को वापस देना चाहता हूं। यह कुछ ऐसा है, जो मैं निश्चित रूप से करने जा रहा हूं।'' 
30 साल के भारतीय पेसर भुवनेश्वर कुमार पिछले कुछ वक्त से चोटों से जूझ रहे थे। इसी वजह से वह पिछले साल कई सीरीज से बाहर रहे। जनवरी में हर्निया की सर्जरी से गुजरे और न्यूजीलैंड दौरे से बाहर रहे। इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी की थी, लेकिन कोरोना की वजह से यह सीरीज रद्द हो गई थी। हालांकि, भुवनेश्वर अब पूरी तरफ से फिट हैं और मैदान पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स