रोहित शर्मा या डेविड वॉर्नर?

रॉय ने बताया किसके साथ करना चाहेंगे पारी का आगाज

नई दिल्ली। मौजूदा समय में अगर आपसे पूछा जाए कि दुनिया के बेस्ट ओपनिंग बल्लेबाज कौन है, तो रोहित शर्मा का नाम आपके जहन में जरूर आएगा। रोहित शर्मा वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में तीन डबल सेंचुरी जड़ चुके हैं, टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर डेब्यू में सेंचुरी जड़ चुके हैं, एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सेंचुरी उनके नाम ही दर्ज हैं और एक कैलेंडर ईयर में सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा रन (1490) भी उनके नाम ही दर्ज हैं। दूसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का आता है। किसी भी सलामी बल्लेबाज के लिए ड्रीम सलामी बल्लेबाज इन दोनों में से एक हो सकता है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय से यह पूछा गया तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने किसका नाम लिया।
पिछले साल जेसन रॉय ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया। इंग्लैंड ने 2019 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत दर्ज की थी। उनसे पूछा गया कि वो डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा में से किसे अपना साथी सलामी बल्लेबाज चुनना पसंद करेंगे। उन्होंने अपना जवाब 'रोहित शर्मा' दिया। क्रिकट्रैकर को दिए इंटरव्यू में जेसन रॉय ने 2019 वर्ल्ड कप को लेकर कहा, 'मैंने अपने बचपन में वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर जो कुछ भी सोचा था, वो 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में हुआ। लोग आपके लिए चीयर कर रहे थे, वो शानदार चीज थी। एक बार जब आप मैदान पर जाते हैं, तो ऐसा लगता है कि यह एक और खेल है बस। मैंने यह मैच इसके बाद नहीं देखा था, पिछले महीने जब यह टीवी पर दिखाया जा रहा था, तभी देखा था बस।'
रॉय ने वर्ल्ड कप में 63.28 की औसत से सात पारियों में 443 रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान एक सेंचुरी और चार हाफसेंचुरी जड़ी थीं। इंजरी के चलते उन्हें तीन मैच मिस करने पड़े थे। वॉर्नर भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर खतरनाक खेल दिखा चुके हैं। उन्होंने 123 वनडे इंटरैनशनल मैचों में 45 से ज्यादा की औसत से 5267 रन बनाए हैं। हालांकि जेसन रॉय की पसंद रोहित शर्मा हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स