117 दिन बाद आज क्रिकेट की वापसी

नयी दिल्ली,  (एजेंसी)। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच साउथम्पटन में टेस्ट मैच के साथ बुधवार को 117 दिन बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। सीमित ओवरों की क्रिकेट के चलन के बाद पिछले 46 वर्षों में यह पहला अवसर होगा, जबकि 100 से भी अधिक दिन तक कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया।

कोरोना महामारी के कारण 15 मार्च बाद से ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ठप था। अब इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जैव सुरक्षित वातावरण में खाली स्टेडियमों में इसकी शुरुआत होने जा रही है। इससे पहले आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय के रूप में खेला गया था। वनडे और फिर टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के आने से बीच-बीच में कुछ अवसरों पर टेस्ट मैच 100 से अधिक दिन के अंतराल में खेले गये, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सहित विभिन्न घरेलू लीग की शुरुआत के बावजूद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कभी ऐसा देखने को नहीं मिला था। इससे पहले 1972 में 114 दिन और 1973 में 113 तक कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया था।

5 दिन नहीं टिक सकती विंडीज टीम : लारा
लंदन (एजेंसी) : महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की आगामी शृंखला में पूर्व नियोजित योजना के अनुसार चलने की जरूरत है। इन मैचों को चार दिवसीय मैचों की तरह समझना होगा, क्योंकि मेहमान टीम के पास 5 दिनों तक टिके रहने की क्षमता नहीं है। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान 51 साल के लारा ने कहा कि वेस्टइंडीज के पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है, लेकिन बल्लेबाजी विभाग चिंता की बात है और उनके ऐसा बयान देने का कारण भी यही है। लारा के कहा, ‘उन्हें इंग्लैंड पर दबदबा बनाना होगा। उन्हें बढ़त लेनी होगी और इसे बरकरार रखना होगा।’ लारा ने कहा कि वेस्टइंडीज अगर शृंखला जीतता है तो यह उसके लिए बड़ी उपलब्धि होगी, क्योंकि वह 1988 से इंग्लैंड में टेस्ट शृंखला जीतने में नाकाम रहा है। उन्होंने कहा कि यह ऐसी शृंखला है जो पूरी दुनिया में देखी जाएगी और सभी को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की उम्मीद है।

रिलेटेड पोस्ट्स