चीन के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डैन ने की संन्यास की घोषणा

दो बार ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट और पांच बार के वर्ल्ड चैम्पियन हैं
नई दिल्ली।
चीन के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डैन ने संन्यास की घोषणा कर दी है। लिन डैन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की। दो बार ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट और पांच बार के वर्ल्ड चैम्पियन लिन डैन का 20 साल लंबा शानदार करियर इस तरह से खत्म हुआ। 36 वर्षीय इस बैडमिंटन खिलाड़ी ने 2000 से खेलना शुरू किया था। लिन डैन ने 2008 और 2012 ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीता।
चीन के ट्विटर जैसे सोशल मीडिया वीबो पर लिन डैन ने लिखा, '2000 से 2020, 20 साल बाद, मुझे अपनी राष्ट्रीय टीम को अलविदा कहना पड़ रहा है। इस बारे में बात करना बहुत मुश्किल है।' चीनी बैडमिंटन असोसिएशन के मुताबिक लिन डैन ने कुछ दिन पहले फॉर्मल रिटायरमेंट अप्लीकेशन जमा कर दी थी। लिन डैन ने 2006, 2007, 2009, 2011 और 2013 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 2005, 2006 में उन्होंने वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 2019 में लिन डैन ने अपने करियर का दूसरा मलेशिया ओपन खिताब जीता था। 

रिलेटेड पोस्ट्स