मौजूदा विदेशी कोचों का अनुबंध सितंबर 2021 तक बढ़ा

नयी दिल्ली। खेल मंत्रालय ने अपने सभी विदेशी कोचों का अनुबंध अगले साल सितंबर तक बढ़ा दिया है और कहा कि निरंतरता सुनिश्चित करने के लिये ओलंपिक खेलों के साथ तालमेल के हिसाब से भविष्य में कोचों को 4 साल के कार्यकाल के लिये अनुबंधित किया जायेगा।

नये कोचों को दिया जाने वाला 4 साल का अनुबंध हालांकि संबंधित राष्ट्रीय खेल महासंघों की सिफारिशों के आधार पर दिया जायेगा। मौजूदा नियुक्त कोचों का कार्यकाल ओलंपिक खेलों के कोविड-19 महामारी के कारण अगले साल तक स्थगित होने के कारण बढ़ाया गया है। अनुबंधों की सालाना समीक्षा की जायेगी और उनके ओवरआल प्रदर्शन के आधार पर इसे बढ़ाया जायेगा।

रिलेटेड पोस्ट्स