आइसोलेशन में रहने के बावजूद क्लब में डांस कर रहे थे एलेक्जेंडर ज्वेरेव

मेलबर्न। जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस ने विश्व के सातवें नंबर के टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव की एक वीडिया सामने आने के बाद उनकी कड़ी आलोचना की है। इसमें दिखाया गया है कि खुद को आइसोलेशन में रखने का दावा करने वाले ज्वेरेव एक खचाखच भरे क्लब में डांस कर रहे थे। एड्रिया टूर टेनिस टूर्नामेंट में भाग लेने के बाद माफी मांगने वाले ज्वेरेव की सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल हुई है, जिसमें वह माफी मांगने के एक दिन बाद ही पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।  
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक जर्मन डिजाइनर फिलिप प्लेन ने पोस्ट किया, लेकिन बाद में इसे हटा लिया। इस बात का कोई संकेत नहीं है कि यह वीडियो कब लिया गया। जवेरव की टीम ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। 23 साल के ज्वेरेव ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के सर्बिया और क्रोएशिया में हाल में आयोजित एड्रिया टूर में हिस्सा लिया था, जिसमें जोकोविच, ग्रिगोर  दिमित्रोव , बोर्ना कोरिच और विक्टर ट्रोइस्की कोरोना से संक्रमित हो गए थे। ज्वेरेव और उनकी टीम का टेस्ट नेगेटिव आया था, लेकिन उन्होंने खुद को आइसोलेशन में रखा था और नियमित टेस्ट करवा रहे थे। 
किर्गियोस ने कहा, “मैं दुनिया में कई विवादास्पद चीजें देख रहा हूं, लेकिन ज्वेरेव को इस तरह देखना हैरत में डालने वाला है। आप इतने स्वाथीर् कैसे हो सकते हैं। ” किर्गियोस ने एड्रिया टूर कराने वालों की भी आलोचना की थी, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का बिलकुल भी पालन नहीं किया गया था। लोगों ने मास्क नहीं पहने थे और खिलाड़ी एक-दूसरे को गले लगा रहे थे। 
बता दें कि जोकोविक हाल ही में एड्रिया टूर में खेले थे और उन्होंने इस टूर्नामेंट को सर्बिया व क्रोएशिया में आयोजित कराने में मदद करने की जिम्मेदारी ली थी। टूर का पहला चरण बेलग्रेड में खेला गया था जबकि दूसरा चरण क्रोएशिया के जडर में हुआ। जोकोविक से पहले इसी टूर में खेलने वाले विक्टर ट्रोइस्की, ग्रिगोर दिमित्रोव और बोर्ना कोरिक का टेस्ट भी पॉजिटिव आया था। इसी कारण एड्रिया टूर को बीच में ही रद्द कर दिया गया था।

रिलेटेड पोस्ट्स