भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी और अतनु दास आज बंधेंगे शादी के बंधन में

रांची। अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी और अतनु दास आज (30 जून) परिणय सूत्र में बंधेंगे। इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है। शादी में कोई चूक न हो इसके लिए दीपिका सभी काम अपनी देख-रेख में करवा रही हैं। बारात कोलकाता से आकर कहां ठहरेगी इस संबंध में उनके पिता शिवनारायण प्रजापति ने बताया कि बारात कचहरी से मोरहाबादी रोड में किसी जगह ठहरनी है। अधिक जानकारी उन्हें नहीं पता है, लेकिन बारात रांची सोमवार को पहुंच गई है। 
शादी में क्या व्यंजन रहेंगे, इस संबंध में उन्होंने बताया कि बेटी ही सभी डिश की लिस्ट तैयार की है। अतिथियों के लिए करीब एक हजार व्यंजन की व्यवस्था की गई है। इधर, बारात के स्वागत के लिए वृंदावन बैंक्वेट हॉल तैयार हो गया है। इससे पहले दीपिका ने कहा था, ''मेहमानों के आने पर मास्क, सैनिटाइजर दिए जाएंगे। हमने विस्तृत व्यवस्था की है, एक बड़ा बैंक्वेट हॉल बुक किया है, ताकि सामाजिक दूरी का पालन ठीक से हो सके।''
उन्होंने कहा था, ''हम किसी भी चीज को छुएंगे नहीं। हम खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखना चाहते है।'' दीपिका ने कहा कि सिर्फ 60 निमंत्रण कार्ड छपे है और मेहमानों को रिसेप्शन में शामिल होने के लिए शाम को दो अलग-अलग समय दिए गए हैं। इस दौरान परिवार के सदस्य घर पर ही रहेंगे।'' उन्होंने कहा था, ''हमने मेहमानों के लिए दो अलग-अलग समय तय किए हैं। पहले बैच के 50 लोग शाम 5.30 बजे से सात बजे तक आएंगे और बाकी के 50 मेहमान इसके बाद आएं गे। मेहमानों के वहां रहने तक परिवार के लोग घर में रहेंगे।''
शादी में कितने लोग आएंगे इस संबंध में दीपिका के पिता शिवनारायण प्रजापति ने बताया कि हमने सिर्फ 50 निमंत्रण कार्ड ही बांटे हैं। अधिक लोगों के शामिल होने पर उन्हें अपनी बारी का इंतजार करना पड़ सकता है। दीपिका की शादी को लेकर सोमवार को उनके रातू स्थित आवास में मातृका पूजन, घृतढारी व धान को भूंज-लावा बनाया गया। भुंजा हुआ लावा शादी में फेरे के समय भाई द्वारा दिया जाएगा। 
इधर शादी को लेकर पूरे घर में उत्सव का माहौल है। ढोल नगाड़े के साथ महिलाएं मंगल गीत गा रही हैं वहीं, दीपिका को मेहंदी लग चुकी है। छोटी बहन विद्या भी शादी की तैयारी में पूरे जीजान से जुटी हुई हैं। विद्या ने कहा कि लगता है कहीं कुछ छूट ना जाए, इसके लिए पूरी बारीकी से सभी काम पर ध्यान दिया जा रहा है।

रिलेटेड पोस्ट्स