बयान से पलटे श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री, कहा-फिक्सिंग का संदेह है

कोलंबो। श्रीलंका के कई पक्षों के 2011 विश्वकप फाइनल भारत को ‘बेचने’ का दावा करने वाले देश के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामगे ने अब अपने इस दावे को ‘संदेह’ करार दिया है जिसकी वह जांच चाहते हैं। श्रीलंका सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं और पुलिस की विशेष जांच इकाई ने बुधवार को अलुथगामगे का बयान दर्ज किया। उन्होंने पुलिस टीम से कहा कि उन्हें सिर्फ फिक्सिंग का संदेह है। अलुथगामगे ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि मेरे संदेह की जांच हो।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने पुलिस को उस शिकायत की प्रति दी है जो मैंने तत्कालीन खेल मंत्री के रूप में आरोपों के संदर्भ में 30 अक्तूबर 2011 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को दर्ज कराई थी।’ अलुथगामगे ने आरोप लगाया था कि उनके देश में मैच भारत को ‘बेच’ दिया था। उनके इस दावे को पूर्व कप्तानों कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने ने बकवास करार देते हुए उनसे सबूत मांगे थे। भारत ने 275 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गौतम गंभीर (97) और तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (91) की पारियों की बदौलत जीत दर्ज की थी।

रिलेटेड पोस्ट्स