सिर्फ बल्लेबाजों को ही फायदा : इशांत

मुंबई। भारत के सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का मानना है कि गेंद को चमकाने के लिये लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध से बल्लेबाजों के लिये चीजें आसान हो जायेंगी और यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि प्रतिस्पर्धा बराबरी की रहे। आईसीसी ने मंगलवार को कहा कि उसने कोविड-19 महामारी के चलते गेंद को चमकाने के लिये लार के इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने का फैसला किया है। भारत के लिये 97 टेस्ट खेल चुके इशांत ने कहा कि अगर गेंदबाज खेल के प्रारूप में उपयोग की जाने वाली लाल गेंद को नहीं चमकायेंगे तो यह स्विंग नहीं होगी और इससे बल्लेबाजों को मदद मिलेगी।

रिलेटेड पोस्ट्स