इंगलैंड पहुंची वेस्टइंडीज टीम

लंदन। कप्तान जैसन होल्डर की अगुवाई में वेस्टइंडीज का 39 सदस्यीय क्रिकेट दल 3 टेस्ट मैचों की शृंखला खेलने के लिए मंगलवार को मैनचेस्टर पहुंचा। कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च से दुनिया भर में क्रिकेट गतिविधियां ठप पड़ी हैं और वेस्टइंडीज इसके बाद किसी देश का दौरा करने वाली पहली टीम बन गयी है। इस शृंखला के दौरान तीनों मैच जैव सुरक्षित वातावरण में खेले जाएंगे और दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं होगी। वेस्टइंडीज से रवाना होने से पहले सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया।
कैरेबियाई टीम सात सप्ताह के इस दौरे में अभी ओल्ड ट्रैफर्ड में 14 दिन तक पृथकवास पर रहेगी, जहां आखिरी 2 टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे। पहला टेस्ट मैच 8 जुलाई से एजेस बॉउल में खेला जाएगा, जबकि दूसरा (16 से 20 जुलाई) और तीसरा (24 से 28 जुलाई) टेस्ट मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में होंगे। वेस्टइंडीज के 3 खिलाड़ियों डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमेयर और कीमो पॉल ने दौरे पर आने से इनकार कर दिया है।

रिलेटेड पोस्ट्स