बॉक्सर मिकेला मेयर कोविड-19 पॉजिटिव, वापसी वाले मुकाबले से हुईं बाहर

वाशिंगटन। अमेरिका की लाइटवेट मुक्केबाज मिकेला मेयर को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है, जिससे वह दो दिन बाद होने वाले मुकाबले में भाग नहीं ले पाएंगी। यह मुकाबला कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद लॉस वेगास में होने वाला पहला प्रमुख मुक्केबाजी मुकाबला था। मेयर ने रविवार को सोशल मीडिया पर बताया कि कोरोना वायरस के लिए उनका परीक्षण पॉजीटिव आया है। उन्हें मंगलवार को एमजीएफ ग्रैंड गार्डन एरेना में हेलेन जोसेफ से भिड़ना था। 
मेयर अमेरिका की पूर्व ओलंपिक मुक्केबाज हैं। उन्होंने पेशेवर सर्किट पर अभी तक जो 12 मुकाबले लड़े हैं, उनमें सभी में उन्हें जीत मिली। इनमें से पांच मुकाबले उन्होंने नॉकआउट में जीते। इस मुक्केबाज ने कहा कि शनिवार को उनके परीक्षण का परिणाम आया है और वह वायरस से संक्रमित हैं। उन्होंने कहा, ''मेरी टीम के बाकी अन्य सदस्यों के परीक्षण का परिणाम नेगेटिव आया है। मैं आप सबके लिए मुक्केबाजी की वापसी को लेकर वास्तव में काफी उत्साहित थी और अब मैं बहुत निराश हूं।''
बता दें कि विश्व मे कोरोना वायरस (कोविड 19) की महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 70 लाख से अधिक हो गयी है जबकि इसके संक्रमण से अब तक चार लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं  इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) के  ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 70,07,948 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4,02,709 लोगों  की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका विश्व भर में पहले और ब्राजील दूसरे तथा रूस तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के हिसाब से अमेरिका पहले, ब्रिटेन दूसरे और ब्राजील तीसरे क्रम पर है।

रिलेटेड पोस्ट्स