पाबंदियों में ढील मिली तो 18 के बाद ट्रेनिंग : अरुण धूमल

नयी दिल्ली,  (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने खेल को दोबारा शुरू करने के खाके पर बृहस्पतिवार को कहा कि अगर चौथे चरण के लॉकडाउन में पाबंदियों में ढील दी गई, तो शीर्ष क्रिकेटर 18 मई के बाद आउटडोर ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं।

धूमल ने कहा, ‘बीसीसीआई विकल्पों पर विचार कर रहा है कि खिलाड़ी कैसे अपनी कौशल आधारित आउटडोर ट्रेनिंग शुरू करें।’ विस्तार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ी यात्रा नहीं कर सकते, इसलिए हम विकल्पों पर विचार कर रहे हैं कि क्या वे अपने घरों के पास मैदान में नेट सेशन शुरू कर सकते हैं। लॉकडाउन के बाद के चरण के लिए हमने खिलाड़ियों के लिए खाका तैयार किया है।’ उम्मीद है कि अगर खिलाड़ी स्थानीय मैदानों पर भी ट्रेनिंग करते हैं तो बल्लेबाज के लिए नेट सत्र में खिलाड़ी और 3 नेट गेंदबाज शामिल हो सकते हैं। फिलहाल सभी भारतीय खिलाड़ी फिटनेस ड्रिल कर रहे हैं, जो उनके लिए ट्रेनर निक वेब ने तैयार की है।

रिलेटेड पोस्ट्स