बलबीर सिंह सीनियर की हालत अब भी नाजुक

चंडीगढ़,  (एजेंसी)। महान हॉकी खिलाड़ी और 3 बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बलबीर सिंह सीनियर की कई बार दिल का दौरा पड़ने और निमोनिया के कारण बुधवार को भी हालत गंभीर बनी हुई है। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार उन्हें मंगलवार सुबह दिल का दौरा पड़ा था लेकिन रात में देर रात कई बार दिल के दौरे पड़े। सूत्रों ने कहा,‘मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में डाक्टर अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं।’
बलबीर सीनियर को शुक्रवार शाम को तेज बुखार के बाद मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया था और वह अब भी वेंटिलेटर पर हैं। इस 96 वर्षीय दिग्गज के नाती कबीर ने मंगलवार शाम अपडेट देते हुए बताया था कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। कबीर ने कहा था, ‘नाना जी को आज सुबह 9 बजे दिल का दौरा पड़ा। उन्हें अभी मेडिकल आईसीयू में रखा गया है। कई अंगों के प्रभावित होने के कारण शुक्रवार 8 मई को उन्हें काफी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

रिलेटेड पोस्ट्स