विराट इस पारी को मानते हैं सर्वश्रेष्ठ

नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया के लिए 86 टेस्ट मैच, 248 वनडे इंटरनेशनल मैच और 82 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। ऐसे में उनके लिए अपना फेवरेट मैच चुनना काफी मुश्किल काम है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल मैच का हिस्सा विराट कोहली भी थे, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था। 28 साल बाद भारत का वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा हुआ था। उस फाइनल मैच के अलावा विराट ने एक और मैच बताया है, जो उनके लिए काफी खास था और जिसे वो भूल नहीं सकते हैं।
स्टार स्पोर्ट्स के 'क्रिकेट कनेक्टेड' शो पर विराट कोहली से एक बच्चे ने सवाल किया, '2011 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के अलावा आपका पसंदीदा मैच कौन सा था?' जिस पर विराट कोहली ने कहा, '2011 वर्ल्ड कप फाइनल के अलावा मेरा पसंदीदा मैच... बहुत मुश्किल सवाल है क्योंकि इतने सारे मैच होते हैं। मुझे लगता है माहौल के हिसाब से और मैच की इंपॉर्टेंस के हिसाब से 2016 टी20 वर्ल्ड कप में जो क्वॉर्टर फाइनल मैच था ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में।'
​2016 टी-20 वर्ल्ड कप का क्वॉर्टर फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेला गया था। उस समय टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने 49 रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे। 14 ओवर में भारत का स्कोर चार विकेट पर 94 रन था। इसके बाद विराट और धोनी ने मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। विराट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और उन्होंने 51 गेंद पर नॉटआउट 82 रन बनाए थे। धोनी ने 10 गेंद पर नॉटआउट 18 रनों की पारी खेली थी। विराट ने वो मैच भारत को लगभग अकेले दम पर जिताया था। विराट ने 9 चौके और दो छक्के लगाए थे। विराट को उस मैच में मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था। 

रिलेटेड पोस्ट्स