ऑस्ट्रेलियाई ओपन हो सकता है रद्द

सिडनी, (एजेंसी)। टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने बृहस्पतिवार को स्वीकार किया कि अगर परिस्थितियां नहीं सुधरतीं, तो जनवरी में होने वाला ऑस्ट्रेलियाई ओपन रद्द हो सकता है। इस साल टेनिस कैलेंडर को कम से कम 13 जुलाई तक निलंबित कर दिया गया है और दुनियाभर में सीमाएं बंद है तो अंतर्राष्ट्रीय सर्किट के शुरू होने पर अनिश्चितता बनी हुई है। सत्र का शुरुआती ग्रैंडस्लैम अगले साल 18 से 31 जनवरी से मेलबर्न में खेला जाना है।

टेनिस ऑस्ट्रेलिया की प्रवक्ता ने कहा, ‘हम बेहतर की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन सभी परिस्थितियों के लिए योजना बना रहे हैं। इन विकल्पों में टूर्नामेंट के रद्द होने की संभावना से लेकर विदेशी खिलाड़ियों पर पृथकवास लगाना और केवल ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को टूर्नामेंट देखने की अनुमति देना शामिल है।’

रिलेटेड पोस्ट्स