आईओए ने खिलाड़ियों और कोचों से मांगा फीडबैक

नयी दिल्ली, (एजेंसी)।भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने राष्ट्रीय शिविरों को फिर से शुरू करने को लेकर मंगलवार को खिलाड़ियों, कोचों और अन्य हितधारकों से अपनी राय देने के लिये कहा। राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) और राज्य ओलंपिक संघों को कहा गया है वे हितधारकों जैसे खिलाड़ियों, कोच, सहयोगी स्टाफ, केंद्रीय और राज्य सरकार के मंत्रियों, मैच अधिकारियों और खेल प्रशासकों से इस पर ‘फीडबैक’ लें कि अभ्यास कैसे और कब शुरू किया जाना चाहिए।

देश भर में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। हितधारकों से एक प्रश्नावली का जवाब देने के लिये कहा जा रहा है। आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा की अगुवाई में श्वेत पत्र तैयार करने के लिये इस फीडबैक को एकत्रित और संकलित किया जाएगा। मंगलवार को जारी दस्तावेज में कहा गया है, ‘जब लॉकडाउन शुरू हुआ तब खिलाड़ियों का अभ्यास अपने चरम पर था और खिलाड़ियों को तुरंत अपना अभ्यास रोकना पड़ा। इससे खिलाड़ियों और कोचों के मनोबल पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।’ इसमें कहा गया है, ‘वर्तमान परिदृश्य में हमें पता करना होगा कि आगे बढ़ने का रास्ता क्या है और खिलाड़ी खेल गतिविधियों, अभ्यास और आखिर में प्रतियोगिताओं में कैसे हिस्सा ले सकते हैं।’

खेल मंत्री भी कह चुके हैं शिविर खोलने की बात

खेल मंत्री किरेन रिजीजू भी इस महीने के आखिर में राष्ट्रीय शिविरों को चरणबद्ध तरीके से खोलने की बात कर चुके हैं। आईओए ने हालांकि स्पष्ट किया कि केंद्र और राज्य सरकारों की सार्वजनिक स्वास्थ्य नीतियों के अनुसार ही खेलों को फिर से शुरू करना होगा। कुल 18 राष्ट्रीय खेल महासंघों और 16 राज्य ओलंपिक संघों को खिलाड़ियों और अन्य हितधारकों के जवाब भेजने के लिये कहा गया है ताकि 20 मई तक श्वेतपत्र का खाका तैयार किया जा सके।

रिलेटेड पोस्ट्स