अब ऑनलाइन फैसलों को मिलेगी मान्यता

कोरोना के चलते एथलेटिक्स फेडरेशन करेगा संशोधन
नई दिल्ली।
कोरोना के चलते एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) ने अब ऑनलाइन फैसलों को मान्यता देने की तैयारी कर ली है। इसके लिए एएफआई अपने संविधान में संशोधन करेगी। इसके लिए शनिवार को विशेष आमसभा की ऑनलाइन बैठक बुलाई गई है। इसमें फैसला लिया जाएगा कि इस तरह की विशेष परिस्थितियों में एएफआई की वार्षिक आमसभा (एजीएम), विशेष आमसभा (एसजीएम), कार्यकारिणी (एक्जीक्यूटिव काउंसिल) के अलावा कोई भी महत्वपूर्ण बैठक (चयन समिति आदि) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किया जा सकेगा। एएफआई के इस कदम को दूसरे खेल संघ भी अपनाने की तैयारी में हैं।
शनिवार को होने वाली एसजीएम में एथलीटों का कैलेंडर भी बदला जाएगा। अप्रैल-मई का पहला हिस्सा कोरोना की भेंट चढ़ने के बाद इस हिस्से के कुछ महत्वपूर्ण कम्पटीशन को दूसरे हिस्से में सितंबर-अक्तूबर में जगह दी जाएगी। फेडरेशन अब सितंबर से सत्र शुरू करने की तैयारी में है। दिसंबर से ओलम्पिक क्वालीफाइंग शुरू होंगे।
कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने अगले वर्ष एक से सात अगस्त को त्रिनिदाद व टोबैगो में होने वाले यूथ कॉमनवेल्थ खेल रद्द कर दिए हैं। ऐसा एक साल के लिए आगे बढ़ाए गए टोक्यो ओलम्पिक की तिथियों से टकराने के चलते किए गया है। फेडरेशन ने कहा है कि अब इन खेलों को 2023 में  कराने की योजना है, लेकिन आयोजन का पहला मौका त्रिनिदाद टोबैगो को दिया जाएगा। अगर यह देश मेजबानी का इच्छुक नहीं रहता है तो किसी अन्य देश को मौका दिया जाएगा।

रिलेटेड पोस्ट्स