ऑनलाइन प्रतियोगिता में भी दबाव कम नहीं

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय निशानेबाज शिमोन शरीफ ने कहा कि ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में शीर्ष खिलाड़ी उसी तरह की प्रतिस्पर्धात्मक भावना और दबाव महसूस कर रहे हैं, जैसा आम प्रतियोगिता में होता है। ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता शरीफ के दिमाग की उपज है। बीते शनिवार उन्होंने इसके दूसरे सत्र का आयोजन किया था। शरीफ ने कहा, ‘टूर्नामेंट में भाग लेने वाले निशानेबाजों दिव्यांशु सिंह पंवार, मनु भाकर और संजीव राजपूत ने मुझे बताया कि उन्होंने वैसा ही दबाव महसूस किया जैसा कि नियमित प्रतियोगिता में करते हैं। यह बहुत महत्वपूर्ण है।’
ओलंपिक और विश्व कप पदक विजेता गगन नारंग ने इस आयोजन का समर्थन करते हुए कहा कि यह शानदार पहल है। मौजूदा समय की शीर्ष राइफल निशानेबाजों में शामिल मेहुली घोष ने भी प्रतिस्पर्धा को महसूस किया। वह इस चैम्पियनशिप के दूसरे सत्र में अतिथि निशानेबाज के तौर पर शामिल हुई थीं। शरीफ ‘इंडियनशूटिंग डाॅट काॅम’ नाम की वेबसाइट चलाते हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स