गेंद पर कृत्रिम पदार्थ लगाने के मामले में दिग्गज आमने-सामने

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज माइकल होल्डिंग का मानना है कि महामारी के कारण गेंद से छेड़छाड़ के लिए कृत्रिम पदार्थ का इस्तेमाल को वैध बनाना ‘विरोधाभासी’ है, जबकि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने इस पहल का समर्थन किया। पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच और पूर्व दिग्गज वकार युनूस ने कहा कि गेंद को चमकाने के लिए लार और पसीने का विकल्प कुछ और नहीं हो सकता।

एलन डोनाल्ड

आईसीसी गेंद पर लार की जगह कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल को वैध करने पर विचार कर रही है। होल्डिंग ने कहा कि मैं इसके पीछे के तर्क को नहीं समझ पा रहा हूं। होल्डिंग के कहा कि आईसीसी के मुताबिक क्रिकेट शुरू होने से पहले खिलाड़ियों को 14 दिनों तक पृथक रहना होगा। उन्होंने सवाल उठाया जब खिलाड़ी इसे पूरा कर लेंगे तब लार का इस्तेमाल क्यों नहीं कर सकते? उन्होंने कहा कि अगर दो सप्ताह अलग रहने के बाद भी किसी के स्वास्थ्य पर सवाल उठता है तो आप ऐसी स्थिति में क्रिकेट कैसे खेलेंगे। इसका यह मतलब होगा कि आप सबको खतरे में डाल रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार ने कहा कि एक तेज गेंदबाज के रूप में मैं इसे अस्वीकार करता हूं, क्योंकि यह (लार और पसीने का उपयोग करना) एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। डोनाल्ड ने कहा कि मैं गेंद से छेड़छाड़ को वैध बनाने से बिल्कुल सहमत हूं। इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

रिलेटेड पोस्ट्स