एएफआईएच हॉकी प्रो. लीग सत्र एक साल बढ़ा

लुसाने। अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने अपने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट प्रो. लीग के दूसरे सत्र को एक साल के लिए बढ़ा दिया, जो अब जून 2021 तक चलेगा। एफआईएच ने कोरोना से मैचों के स्थगित होने के कारण शुक्रवार को यह फैसला लिया। दूसरे सत्र का आयोजन जनवरी से जून तक होना था, लेकिन कोरोना के कारण मार्च के शुरुआत में खेल रोके जाने तक इसके एक-तिहाई मुकाबले ही हुए हैं।

एफआईएच ने कहा कि यह फैसला भारत सहित 11 भागीदार देशों के साथ समझौते के बाद किया गया। भारत फिलहाल 2 जीत से 10 अंकों के साथ तालिका में बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बाद चौथे स्थान पर है। एफआईएच ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि वैश्विक महामारी के कारण बनी अनिश्चितताओं को देखते हुए टूर्नामेंट में भाग लेने वाले 11 राष्ट्रीय संघों के साथ समझौते के बाद दूसरे सत्र को जून 2021 तक बढ़ाया जा रहा है।

रिलेटेड पोस्ट्स