क्रिकेट रुका, फिक्सर सक्रिय

लंदन, (एजेंसी)। कोरोना वायरस महामारी से खेल ठप पड़ने के कारण सोशल मीडिया पर अधिक समय बिता रहे क्रिकेटरों से ‘भ्रष्टाचारी’ रिश्ते बनाने का प्रयास कर रहे हैं। यह खुलासा किया है अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) के प्रमुख एलेक्स मार्शल ने। ‘द गार्डियन’ ने मार्शल के हवाले से कहा, ‘हम देख रहे हैं कि जब खिलाड़ी सोशल मीडिया पर अधिक समय बिता रहे हैं, तब ज्ञात भ्रष्टाचारी इस समय का इस्तेमाल उनके साथ जुड़ने और रिश्ता बनाने के प्रयास के लिए कर रहे हैं जिससे कि बाद में फायदा उठाया जा सके।’
मार्शल ने कहा कि क्रिकेट गतिविधियां बंद होने का मतलब यह नहीं है कि फिक्सिंग के लिए संपर्क करने की घटनाओं में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा, ‘कोरोना के कारण भले ही दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट अस्थाई रूप से रुक गया हो, लेकिन भ्रष्टाचारी अब भी सक्रिय हैं। इस समस्या से अवगत कराने के लिए हमने अपने सदस्यों, खिलाड़ियों से संपर्क किया है, जिससे कि सुनिश्चित हो सके कि सभी को भ्रष्ट संपर्क के खतरों की जानकारी रहे।’

रिलेटेड पोस्ट्स