अगले साल सबसे ज्यादा व्यस्त रहेगी टीम इंडिया

नयी दिल्ली, (एजेंसी)। कोरोन के कारण भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल के बाकी महीनों में मैदान पर बहुत कम समय बिताने को मिलेगा, लेकिन अगले साल 2021 में वह बेहद व्यस्त रहेगी। इसमें विराट कोहली की टीम को लगभग 15 टेस्ट मैच खेलने पड़ सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से भारतीय टीम का वर्ष 2020 का कार्यक्रम बहुत व्यस्त नहीं था, जिसमें उसे केवल 5 टेस्ट मैच खेलने थे, जिसमें से 2 टेस्ट (न्यूजीलैंड के खिलाफ) वह पहले खेल चुकी है। नवंबर-दिसंबर में आस्ट्रेलिया दौरे में उसे 4 टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसका आखिरी टेस्ट अगले साल जनवरी के पहले सप्ताह में खेला जाना है।

कोरोना के कारण इस सीरीज को लेकर आशंका जताई जा रही है। भारत को इस साल अधिकतर सीमित ओवरों के मैच ही खेलने हैं। उसने अभी तक इस वर्ष जो 16 मैच खेले हैं, उनमें 6 वनडे और 8 टी-20 शामिल हैं। भारत को आस्ट्रेलिया में अक्तूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले भी सीमित ओवरों के ही मैच खेलने हैं। टीम को 3 वनडे और इतने ही टी-20 खेलने जुलाई में श्रीलंका जाना है, जबकि अगस्त में उसे जिम्बाब्वे से उसकी सरजमीं पर 3 वनडे खेलने हैं। सितंबर में एशिया कप है। भारत को अक्तूबर में इंग्लैंड की 3 वनडे और तीन टी-20 के लिये मेजबानी करनी है, जबकि टी-20 विश्व कप से पहले वह मेजबान आस्ट्रेलिया से 3 टी-20 मैच खेलेगा। भारतीय टीम टी-20 विश्व कप के लिए आस्ट्रेलिया में ही रुकी रहेगी, जहां उसे 4 टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं।
शुरुआत ऑस्ट्रेलिया से
भारतीय टीम वर्ष 2021 में शुरू से ही व्यस्त हो जाएगी। भारत को स्वदेश लौटने पर 5 टेस्ट मैचों के लिये इंग्लैंड की मेजबानी करनी है। टीम अफगानिस्तान से 3 वनडे मैच खेलेगी। इसके बाद आईपीएल शुरू हो जाएगा। जून में इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है। इसके बाद टीम श्रीलंका में 3 टी-20 खेलेगी। अगस्त से सितंबर तक इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है। अक्तूबर में 3 वनडे और 3 टी-20 के लिये दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगी। इसके बाद, भारत में ही टी-20 विश्व कप खेला जाना है। नवंबर-दिसंबर में 2 टेस्ट और 3 टी-20 के लिये न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है। 3 टेस्ट और इतने ही टी-20 खेलने के लिये दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाना है।

रिलेटेड पोस्ट्स