20 बार के पीजीए टूर विजेता गोल्फर डग सैंडर्स का निधन

न्यूयॉर्क। अपने करियर में 20 बार पीजीए टूर का खिताब जीत चुके पूर्व पेशेवर गोल्फर डग सैंडर्स का निधन हो गया है। वह 86 साल के थे। पीजीए की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, गोल्फ जगत में 'पीकॉक ऑफ द फेयरवेज' के नाम से मशहूर सेंडर्स का रविवार को ह्यूस्टन में निधन हो गया। 

20 बार पीजीए टूर के अलावा सैंडर्स 20 बार उपविजेता भी रहे। इनमें चार मुख्य चैंपियनशिप भी शामिल है, जोकि 1595 का पीजीए चैंपियनशिप, 1961 का अमेरिकी ओपन और 1966 तथा 1970 का ओपन चैंपियनशिप भी है। सैंडर्स मुख्य चैंपियनशिप में बिना जीते ही 13 बार शीर्ष 10 में रहे। उन्होंने 1956 में कनाडा ओपन के रूप में अपना एमेच्योर खिताब जीता था। वहीं, 1961 में उन्होंने पांच जीत अपने नाम की। 

सैंडर्स 1970 के ब्रिटिश ओपन में जैक निकलॉस को हराने से मात्र तीन फुट की दूरी पर थे , लेकिन आखिरी होल पर वह बॉल को होल से बाहर खेल बैठे। खिताब का फैसला फिर प्लेऑफ में हुआ और प्लेऑफ में वह निकलॉस से एक शॉट से हार गए। सैंडर्स ने अपने करियर में पीजीए टूर में 20 खिताब जीते लेकिन वह कभी मेजर नहीं जीत पाए और मेजर में चार बार उपविजेता रहे।सैंडर्स ने इसके अलावा सीनियर चैंपियन्स टूर पर भी 218 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और अपने स्वयं के टूर्नामेंट 'डग सेंडर्स सेलीब्रिटी क्लासिक की भी मेजबानी की।

रिलेटेड पोस्ट्स