कैरम खेलकर बीत रहा है समय : पूजा बोहरा

नई दिल्ली। भारतीय महिला मुक्केबाज पूजा बोहरा लॉकडाउन में घर पर हैं और कैरम खेलकर समय बिता रही हैं। उनका मानना है कि जान बचाने को प्राथमिकता देनी चाहिए और इसी वजह से ओलंपिक भी स्थगित करना पड़ा। लॉकडाउन में बीत रहे दिनों को लेकर मुक्केबाज पूजा बोहरा ने कहती हैं कि वह इन दिनों कैरम खेलकर समय बिता रही हैं।

पूजा कहती हैं कि हमारे मुख्य प्रशिक्षक ने पूरे सप्ताह के अभ्यास का कैलेंडर बनाकर पहले से दे रखा है। जब लॉकडाउन की घोषणा हुई थी तो तय हो गया था कि खिलाडि़यों को घर जाना होगा। उसी हिसाब से हर रोज अभ्यास कर रही हूं। हर रोज तीन घंटे प्रशिक्षण करती हूं। यह सही है कि प्रशिक्षण शिविर जैसा कड़ा प्रशिक्षण नहीं हो पा रहा है लेकिन ऐसे हालात में इतना सही है। दूसरा मेरी बहन और उसके बच्चों के साथ कैरम बोर्ड खेल खेलते हैं जिससे पूरा दिन अच्छा बीतता है। कभी बच्चों के साथ मुकाबला होता है तो कभी बहन के साथ मैच लगता है। लॉकडाउन समाप्त होने के बाद यह दिन याद आएंगे।

कोरोना आपदा का असर दुनिया पर है और इस वक्त लोगों की जान बचाना प्राथमिकता है जिसके कारण ओलंपिक आयोजन स्थगित हुआ है। जिस तरह से खिलाड़ी घरों में बंद हैं उस लिहाज से भी ओलंपिक का स्थगित होना सही है क्योंकि अब 21 दिन घरों में रहने के बाद उसी दोबारा उसी लय में लौटने के लिए कम से कम दो-तीन माह का समय चाहिए और अगर समय पर ओलंपिक आयोजन होता, तो ऐसे में हमें नुकसान ही होता। अब दोबारा से हमारे पास अच्छी तैयारी करने का समय है। मेरे पास ओलंपिक टिकट है और अब सिर्फ पदक जीतने का लक्ष्य बनाना है।

पूजा कहती हैं कि इस समय बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि पहले घर में बहुत कम ही ठहरना होता था। यही कारण था कि घर का बना खाना नहीं खा पाती थी। अब घर का बना खाना खा रही हूं। घर में वह व्यंजन बनवा रही हूं जिसका मन कर रहा है। घर का बना खाना स्वादिष्ट ही होता है लेकिन मेरा सबसे मनपसंद व्यंजन (मीठी पूडी और खीर) हैं। जो मैं अक्सर माता से ख्वाहिश कर के बनवा ही लेती हूं। लगातार प्रशिक्षण शिविर और प्रतियोगिताओं के कारण इस तरह के मनपंसद खाने से वंचित ही रहती थी। मुझे बहुत कम खाना बनाना आता है लेकिन ब्रेड रोल बना लेती हूं जिसे परिवार में पसंद किया जा रहा है। मां से अन्य चीजें बनाना भी सीख रही हूं ताकि प्रशिक्षण शिविर में रहने के समय स्वयं बना सकूं। 

रिलेटेड पोस्ट्स