यूएन-डब्ल्यूएचओ से जुड़ेंगे मोहन बागान, ईस्ट बंगाल

संयुक्त राष्ट्र, एजेंसी)। भारत के दो प्रमुख फुटबाल क्लब मोहन बागान और ईस्ट बंगाल कोरोना महामारी के कारण विश्व भर में लोगों को सक्रिय बने रहने के लिये प्रोत्साहित करने को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के वैश्विक अभियान में शामिल होंगे। ये दोनों भारतीय फुटबाल दुनिया भर के उनके कई क्लबों में शामिल हैं जो ‘सक्रिय बनो’ अभियान में हिस्सा लेंगे।

यह अभियान विकास और शांति के लिये संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस पर शुरू किया गया जिसका उद्देश्य कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में लोगों को घर में स्वस्थ बने रहने के लिये प्रोत्साहित करना हैं। इनके अलावा क्लब अमेरिका, सीडी गुआडलजारा, बीजिंग गुआन एफसी, शंघाई शेनहुआ एफसी, मोहन बागान, ईस्ट बंगाल एफसी, मेलबर्न सिटी एफसी, सिडनी एफसी, ऑकलैंड सिटी एफसी, टीम वेलिंगटन एफसी, सीए रिवर प्लेट और एसई पालमीरा भी इस पहल में शामिल होंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स