आज 40 खिलाड़ियों से बात करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के टॉप खिलाड़ियों से रूबरू होने जा रहे हैं। सुबह नौ बजे देश को संबोधित करने के बाद पीएम 40 नामी-गिरामी खिलाड़ियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रूबरू होंगे। प्रधानमंत्री इन खिलाड़ियों के जरिए देश की जनता से लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने की अपील करने को कह सकते हैं।
पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ने वाले खिलाड़ियों में शतरंज में पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद, छह पार की विश्व चैंपियन बॉक्सर एमसी मैरी कॉम, बैडमिंटन की विश्व चैंपियन पीवी सिंधू, साइना नेहवाल, पहलवान बजरंग, योगेश्वर दत्त, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, एथलीट पीटी ऊषा, अंजू बॉबी जार्ज, शूटर मनु भाकर, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इन खिलाड़ियों को पीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जोडने के सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। माना जा रहा है कि पीएम खिलाड़ियों से कोरोना वायरस के खिलाफ सोशल मीडिया पर और बड़ा जागरूकता अभियान छेडने की अपील कर सकते हैं। साथ ही खिलाड़ियों को इस मुश्किल घड़ी में अपने को फिट रखने के लिए प्रोत्साहित कर सकते  हैं।

हिमा, नीरज, गगन भी जुड़ेंगे
खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन की बात हो या फिर उनके प्रदर्शन पर पीठ ठोकने बात, प्रधानमंत्री हमेशा खिलाड़ियों के  लिए आगे बढ़कर आए हैं। कोराना वायरस से लड़ाई के दौरान भी पीएम खिलाड़ियों को नहीं भूले। पीएम से रूबरू होने वाले खिलाड़ियों में गगन नारंग, अपूर्वी चंदेला, अभिषेक वर्मा (शूटिंग), सरदार सिंह, रानी रामपाल (हॉकी), हिमा दास, नीरज चोपड़ा, अविनाश साबले, केटी इरफान (एथलेटिक्स), बाईचुंग भूटिया (फुटबाल), साई परणीथ, सात्विक साई रैंकी रेड्डी (बैडमिंटन), विनेश फोगाट (कुश्ती), अंकिता रैना, रोहन बोपन्ना (टेनिस), हरमीत देसाई, शरत कमल (टेबल टेनिस), लोवलीना, सिमरनजीत कौर, अमित पंघाल (बॉक्सिंग), तरुणदीप रॉय, दीपिका कुमारी (तीरंदाजी), जेरमी लालरिनुनगा (वेटलिफ्टिंग), ईशो (साइकिलिंग), भवानी देवी (फेसिंग), शरद कुमार (पैरा एथलेटिक्स), प्रमोद भगत (पैरा बैडमिंटन), श्रीहरि नटराज (तैराकी) शामिल हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स