निशानेबाज मनु भाकर ने डोनेट किए एक लाख रुपये

नई दिल्ली। भारतीय शूटर मनु भाकर ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एक लाख रुपये डोनेट किए। भाकर ने यह दान हरियाणा कोरोनावायरस रिलीफ फंड में दिया है। एक लाख रुपये का दान करते हुए मनु ने सोशल मीडिया पर लोगों से भी मदद की अपील की है। भारत में भी कोरोना के मरीजों की संख्या काफी तेजी से आगे बढ़ी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 106 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके बाद कोविड-19 के मामले 1000 का आंकड़ा पार कर गए। देश में यह वायरस अब तक 27 लोगों की जान ले चुका है।
मनु भाकर ने ट्वीट करते हुए लिखा- ''यह वह समय है जब सिर्फ़ देश के लोगों का जीवन मायने रखता है और उनको बचाने के लिए हम सबको जो कर सकें करना होगा।मैं अपनी बचत से Haryana Corona CARES फंड में 1 लाख रुपये का योगदान करती हूं।''इसके साथ ही मनु ने लिखा- ''आशा करती हूं कि आप सब भी अपनी तरफ़ से कुछ न कुछ योगदान करके आपदा की इस घड़ी में देश का साथ दें।''
मनु से पहले युवा निशानेबाज ईशा सिंह ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 30,000 रुपये दान में दिये। वह 15 वर्ष की हैं और देश की इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान करने वाली देश की सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं। ईशा ने ट्वीट किया, ''मैं अपनी बचत से कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री केयर फंड में 30,000 रुपये का योगदान दे रही हूं। देश है तो हम हैं।'' बता दें कि कोरोना वायरस के दुनियाभर में मरीज बढ़ते जा रहे हैं। दुनिया में तीस हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमित मरीजों की संख्या सात लाख के पार पहुंच चुकी है।

रिलेटेड पोस्ट्स