कोरोना वायरस: नोवाक जोकोविच ने डोनेट किए 10 लाख यूरो

बेलग्रेड। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने देश सर्बिया में कोरोना वायरस को रोकने में मदद करने के लिए 10 लाख यूरो (लगभग आठ करोड़ 27 लाख रुपये) दान कर रहे हैं। इस खिलाड़ी ने स्पेन के दक्षिण में स्थित शहर मारबेला से वीडियो कान्फ्रेन्स के जरिये यह जानकारी दी, जहां राष्ट्रव्यापी बंद के आदेश के कारण वह अभी अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। 

नोवाक जोकोविच ने कहा, ''हम यह धनराशि जीवन रक्षक यंत्रों और अन्य स्वच्छता उपकरणों की खरीद के लिए दे रहे हैं।'' सर्बिया में अब तक 450 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं जबकि सात लोगों की मौत हुई है।

जोकोविक ने सर्बिया के समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि यह पैसा जीवन को बचाने वाले रेसपिरेटर्स और अन्य मेडिकल उपकरणों को खरीदने में इस्तेमाल किया जाएगा। 17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता इस समय स्पेन के मारबेला में फंसे हुए हैं।

उन्होंने कहा, “मैं मेरे देश और पूरे विश्व के सभी मेडिकल स्टाफ को शुक्रिया कहना चाहता हूं जो कोरोनावायरस से लड़ाई में लोगों की मदद कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “दुभार्ग्यवश हर दिन ज्यादा से ज्यादा लोग इससे ग्रसित होतेे जा रहे हैं। मैं और मेरी पत्नी येलेना इस बात की योजना बना रहे थे कि हम कैसे अपने संसाधनों का उपयोग कर जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं।”

इससे पहले 20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता रोजर फेडरर ने स्विट्जरलैंड में कोरोना वायरस की रोकथाम में मदद के लिए दस लाख स्विस फ्रैंक (लगभग सात करोड़ 81 लाख रुपये) की धनराशि दी थी। 
यूरोप में कोरोना वायरस से 15 हजार से अधिक की मौत
कोरोना वायरस से यूरोप में 15 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। यह आंकड़ा एएफपी द्वारा बृहस्पतिवार (26 मार्च) को जारी किया गया। यूरोप में कुल 15 हजार 500 मौत हो चुकी है, जिनमें इटली में 8165, स्पेन में 4089 और फ्रांस में 1696 लोगों की मौत शामिल है। कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित महाद्वीप यूरोप में संक्रमित लोगों की कुल संख्या दो लाख 68 हजार 191 है। यह वायरस सबसे पहले दिसंबर में चीन में सामने आया था।

रिलेटेड पोस्ट्स