कोरोना वायरस की वजह से टोक्यो ओलम्पिक का टलना तय

टोक्यो। कोरोना वायरस की वजह से टोक्यो ओलंपिक का टलना तय। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 78 वर्षीय अनुभवी सदस्य रिचर्ड डिक पाउंड ने बताया कि इसपर सहमति बन गई है कि महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आईओसी ने टोक्यो ओलंपिक को 24 जुलाई से आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया है। पाउंड ने यूएसए टुडे को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि दुनियाभर में कोरोना की स्थिति और मौजूदा हालात को देखते हुए टोक्यो ओलंपिक का इस साल आयोजन होना मुश्किल है। उन्होंने कहा, 'जितना मैं जानता हूं, ओलंपिक अपने तय समय पर नहीं होगा'। 
पाउंड का यह बयान आईओसी को 24 घंटे पहले हुए इमरजेंसी मीटिंग के बाद आया है। हालांकि अभी इसपर आधिकारिक बयान आना बाकी है। बता दें कि इससे पहले सोमवार की सुबह जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने भी ओलंपिक के टलने के संकेत दिए थे। वहीं कनाडा ने कोरोना वायरस की वजह से अपने खिलाड़ियों को ओलंपिक में भेजने से मना कर दिया था। बता दें कि अभी तक इस जानलेवा वायरस की वजह से दुनियाभर में 180 से अधिक देश प्रभावित हुए हैं और 15000 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जिसकी वजह से दुनियाभर के कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट स्थगित या रद्द कर दिए गए हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स