पाउलो डायबाला कोरोना वायरस से संक्रमित

रोम,  (एएफपी)
अर्जेंटीना के स्ट्राइकर पाउलो डायबाला ने कहा कि वह युवेंटस के तीसरे फुटबालर हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं जबकि एसी मिलान के डिफेंडर पाओलो मालदीनी ने खुलासा किया की उन्हें और उनके बेटे को संक्रमण हैं। 26 वर्षीय डायबाला ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘मैं आप सभी को यह बताना चाहता हूं कि हमें कोविड-19 के परीक्षण का परिणाम मिल गया है तथा मेरा और (महिला मित्र) ओरियाना (सबातीनी) दोनों का परीक्षण पाजीटिव है।’ इटालियन चैंपियन युवेंटस ने कहा कि डायबाला को बुधवार से ही अलग थलग रखा गया है। इस बीच एसी मिलान ने कहा कि टीम के तकनीकी निदेशक मालदीनी और उनके 18 वर्षीय बेटे और युवा टीम के खिलाड़ी डेनियल इस बीमारी से जूझ रहे हैं। मिलान ने बयान में कहा, ‘पाओलो और डेनियल दोनों ठीक है और पिछले दो सप्ताह से अपने घर में ही हैं। वे इस बीच किसी के संपर्क में नहीं आये। वे पूरी तरह स्वस्थ होने तक अलग थलग रहेंगे।’
रीयाल मैड्रिड के पूर्व अध्यक्ष सैंज डियाज की कोरोना वायरस के कारण मौत
मैड्रिड (एएफपी) : रीयाल मैड्रिड के पूर्व अध्यक्ष लोरेंजो सैंज का कोरोना वायरस से पीड़ित होने के बाद निधन हो गया। वह 76 साल के थे। सैंज 1995-2000 तक इस स्पेनिश लीग के प्रमुख थे। इस दौरान रीयाल ने दो बार चैंपियन्स लीग का खिताब जीता। उनके बेटे लोरेंजो सैंज जूनियर ने ट्वीट किया, ‘मेरे पिता का अभी निधन हो गया। वह इस तरह से दुनिया को अलविदा कहने के हकदार नहीं थे।’ 3 दिन पहले पेशेवर बास्केटबाल खिलाड़ी सैंज जूनियर ने कहा था कि उनके पिता कोरोना वायरस से पीड़ित हैं और उन्हें मैड्रिड हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। स्पेन में अब तक कोरोना वायरस के कारण 1320 लोगों की मौत हो चुकी है।

रिलेटेड पोस्ट्स