कोरोना के चलते दोहा लैब में डोप सैंपल भेजना बंद

नाडा के सामने सैंपल भेजने की चुनौती

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) के समक्ष डोप सैंपलों को टेस्ट कराने की चुनौती सामने आ खड़ी हुई है। नेशनल डोप टेस्ट लैबोरेटरी (एनडीटीएल) के प्रतिबंधित होने पर नाडा डोप सैंपल दोहा की लैब भेज रहा था, लेकिन इस लैब ने कोरोना वायरस के चलते एयरपोर्ट बंद होने और उन पर अत्यधिक भार होने के कारण आगे की सैंपलिंग से इंकार कर दिया है।

नाडा ने बेल्जियम की गेंट लैब से बात की है, लेकिन यूरोप के ज्यादातर एयरपोर्ट बंद हैं। इस कारण यहां भी सैंपल भेजना कठिन काम हो गया है। नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने अमर उजाला से खुलासा किया कि सैंपल भेजने की चुनौती है, लेकिन इससे निपटने की कोशिश की जा रही है। दोहा लैब अब सैंपल नहीं भेजे जाएंगे, लेकिन बेल्जियम समेत दूसरी लैबों से बात चल रही है।
नाडा का टेस्टिंग प्लान हुआ प्रभावित
नाडा के सामने सिर्फ डोप सैंपल भेजने की ही चुनौती नहीं है बल्कि कोरोना वायरस ने उनका टेस्टिंग प्लान भी प्रभावित कर दिया है। नवीन अग्रवाल के अनुसार अब सिर्फ ओलंपिक की तैयारियों में जुटे खिलाड़ियों के सैंपल लिए जाएंगे। महीने में दो सौ के करीब सैंपल लेने का लक्ष्य रखा गया है। इस संबंध में खेल संघों को भी बताया गया है। सैंपलों की संख्या में कमी का कारण सभी खेल आयोजनों का रद्द होना है। अब सिर्फ कैंपों में आउट ऑफ कंपटीशन सैंपल ही लिए जा सकते हैं। साथ ही रजिस्टर्ड टेस्टिंग पूल (आरटीपी) में शामिल खिलाड़ियों की सैंपलिंग होगी। यही कारण है कि खेल संघों को खिलाड़ियों का व्हेयर अबाउट देने के लिए कहा गया है।
मास्क लगाकर दो मीटर की दूरी से दें सैंपल
नाडा ने ओलंपिक के लिए टेस्टिंग प्लान तय करने के लिए मंगलवार को खेल संघों के साथ बैठक की, जिसमें उन्हें कोरोना वायरस के चलते अहतियात बरतने के निर्देश दिए गए। डीजी नवीन अग्रवाल के अनुसार खेल संघों को कहा गया है कि खिलाड़ियों को बताया जाए कि सैंपल देने के दौरान मास्क पहनकर रखें। साथ ही सैंपल लेने वाले डीसीओ से दो मीटर की दूरी बनाकर रखें।

रिलेटेड पोस्ट्स